रघुराम राजन बोले, सरकार केवल तारीफ़ न सुने

रघुराम राजन बोले, सरकार केवल तारीफ़ न सुने 



भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि सरकार की आलोचना को दबाना और अनसुना करना ग़लत है.


लंदन के किंग्स कॉलेज में आयोजित टाउन हॉल में भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा में बारे में एक सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि आलोचना को ख़त्म करने का मतलब है कि आपको अपने काम का फीडबैक नहीं मिलता और आप अपनी ग़लती को सही समय पर सुधार नहीं सकते.


उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आलोचकों को चुप कराना और उन्हें आलोचना नहीं करने के लिए कहना सरकार के लिए बुरा है. सभी को सरकार की प्रंशासा करने के लिए प्रेरित करना अच्छा है लेकिन उससे सरकार के भीतर जिस तरह की जागरूकता चाहिए वो नहीं आती."


उन्होंने बताया कि रिज़र्व बैंक में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें निजी सेक्टर की आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन इससे उन्हें चीज़ों बेहतर करने का मौक़ा मिला


source bbc news