उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली में नहीं मिल रहा मकान

उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली में नहीं मिल रहा मकान



उत्तर प्रदेश के उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार को दिल्ली में कोई किराए पर घर देने को तैयार नहीं है. पीड़िता के वकील धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने डिस्ट्रिक्ट जज धर्मेश शर्मा को यह जानकारी दी है.


वकील के अनुसार लड़की के केस की पृष्ठभूमि के बारे में बताए जाने पर मकान मालिक अपना घर किराये पर देने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.


अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली महिला आयोग को आदेश जारी किया है कि वह पीड़ित लड़की और उसके परिजनों को दिल्ली में ठहरने का इंतज़ाम करने में मदद करे.


अदालत ने दिल्ली महिरा आयोग की अध्यक्ष को पीड़िता के पुनर्वास की देखरेख के लिए एक टीम बनाने को कहा है.


पीड़ित लड़की और उसकी मां ने जज के सामने दिल्ली में रहने की इच्छा जताई थी. उनका कहना था कि उन्हें उत्तर प्रदेश लौटने में डर लग रहा है. इस मामले में यूपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अभियुक्त हैं.


source bbc news